इंग्लैंड में 'मुहम्मद' बना सबसे पॉपुलर नाम, आठ सालों से टॉप 10 लिस्ट में कायम

इंग्लैंड में 'मुहम्मद' बना सबसे पॉपुलर नाम, आठ सालों से टॉप 10 लिस्ट में कायम

 


इंग्लैंड में 'मुहम्मद' बना सबसे पॉपुलर नाम, आठ सालों से टॉप 10 लिस्ट में कायम


इंग्लैंड में 'मुहम्मद' बना सबसे पॉपुलर नाम, आठ सालों से टॉप 10 लिस्ट में कायम

इंग्लैंड और वेल्स में मुहम्मद नाम अब लड़कों में सबसे ज्यादा रखा जाने वाला नाम बन गया है. द नेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में 2023 में सबसे अधिक लोकप्रिय नाम मुहम्मद था. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में कुल 4,661 बच्चों का नाम मुहम्मद रखा गया, जो कि पिछले साल के मुकाबले में 484 ज्यादा है.


ONS के अनुसार, मुहम्मद नाम 2016 से टॉप 10 में शामिल रहा है. इस साल इसने नोआह (Noah) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया,


 

Post a Comment

Previous Post Next Post